Yes Bank Stock : पिछले कुछ समय से लगातार बैंकिंग स्टॉक में गिरावट हो रही है इसका सबसे महत्वपूर्ण और बड़ा कारण बताया जा रहा है बैंकों से निवेशकों का पैसा निकालना और भारतीय शेयर बाजार या म्युचुअल फंड्स सिप करना जिसका असर बैंकिंग स्टॉक्स के फाइनेंशियल पर भी पड़ता है वह दिखाई दिया है लेकिन इसी समय यस बैंक से जुड़े कहीं और मुख्य बिंदु भी आए हैं जो काफी महत्वपूर्ण होने वाले हैं आपको बता देते हैं जिस बैंक की शुरुआत साल 2003 में हुई थी यह अपने अलग-अलग बैंकिंग सेवाओं के कारण रिटेल क्रांतिकारी और ग्लोबल काफी ज्यादा चर्चित रह चुकी है।
Yes Bank में नई तेज़ी आ सकती हैं
हाल ही में कुछ ब्रोकरेज हम यहां पॉजिटिव संकेत देते दिखाई दिए हैं जिनमें स्पार्क कैपिटल लिमिटेड के द्वारा इस स्टॉक पर पॉजिटिव संकेतों का प्रदर्शन करते हुए ₹23 का टारगेट प्राइस बताया है। परंतु ब्रोकरेज फर्म के टारगेट प्राइस को पत्थर के लकीर मान लेना कभी भी सही नहीं होता है खुद की सही रिसर्च और वैल्यूएशन की समझ मार्केट सेंटीमेंट टेक्निकल्स को भी देखना अति आवश्यक बन जाता है।
Yes Bank के फाइनेंशियल
बैंकिंग स्टॉक का मार्केट कैप 64985 करोड रुपए का है शेयर प्राइस ₹20 के आसपास से फेस वैल्यू ₹2 की बनी हुई है सेल्स ग्रोथ 18 परसेंट की बनी हुई है कर्ज के नीचे दबी हुई है करीब 346737 करोड रुपए का एक कर्ज बना हुआ है। इसके अलावा बैंक के हालात तो नजर नहीं आ रहे हैं बैंकिंग सेक्टर के PE हिसाब से भी यह एचडीएफसी बैंक आईसीआईसीआई बैंक एक्सिस बैंक कोटक महिंद्रा बैंक आईडीबीआई बैंक इंडसइंड बैंक आईडीएफसी फर्स्ट बैंक सभी से पीछे नजर आ रही है।
प्रमोटर होल्डिंग
यहां पर प्रमोटर होल्डिंग देखें तो FII 27 परसेंट की होल्डिंग होल्ड करते हैं और DII करीब 38 परसेंट की होल्डिंग होल्ड करते नजर आते हैं यहां पर पब्लिक होल्डिंग भी 34 परसेंट से ज्यादा की है।
निवेशकों में चर्चा
ग्लोबल रेटिंग में इसका पायदान काफी अपग्रेड हुआ था जो पहले नेगेटिव चल रहा था अभी के समय वह काफी पॉजिटिव दिखाई दिया और अपग्रेड होकर ‘A’ बन चुका है। अंत मैं आपसे विनती रहेगी बैलेंस शीट फाइनेंशियल फंडामेंटल कैश फ्लो रेशों शेयर होल्डिंग पेटर्न प्रॉफिट लॉस क्वार्टर रिजल्ट्स सभी का कंपैरिजन करें फाइनेंशियल और के पॉइंट्स को अच्छे से समझे उसके बाद निवेश की अच्छी रणनीति की तैयार करें अपने फाइनेंशियल एडवाइजर के साथ इन सभी बिंदुओं को देखते हुए साथ ही साथ टेक्निकल एनालिसिस को भी देखना बिल्कुल ना भूलें।
READ ALSO : IREDA और Suzlon Energy को अब छोड़ो और इस Railway स्टॉक पर नज़र रखें ?
मेरा नाम Nitish Kumar Sharma मैं पिछले 5 साल से भारतीय शेयर बाजार में समझ के साथ अच्छी क्वालिटी की फाइनेंसियल नॉलेज प्रदान कर रहा हूं और अपने नॉलेज के माध्यम से अच्छी जानकारी प्रतिदिन निवेशकों के बीच पहुंचने का प्रयास करता रहता हूं बाजार की सही समझा और सूझबूझ को परखते हुए एक क्वालिटी कंटेंट निवेशकों को देता हूं जिससे उनकी फाइनेंशियल अवेयरनेस और नॉलेज दोनों में ही इजाफा हो यदि आपको मेरे द्वारा लिखे गए किसी भी कंटेंट में समस्या होती है तो आप मुझे मेल कर सकते हैं हम जल्द से जल्द आपका रिप्लाई करने का प्रयास करेंगे।