2₹ के शेयर ने दिया 78,000% का तगड़ा रिटर्न, कंपनी का मुनाफा बढ़ा 3 गुना, Suzlon नहीं!

Stock Market News: शेयर बाजार में बुधवार को तेजी का माहौल देखने को मिला और इसी के साथ निफ्टी और सेंसेक्स भी बढ़त के साथ बंद हुए। बता दे बुधवार को वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजी के स्टॉक बाजार में चर्चा में बने हुए थे और स्टॉक में तेजी भी देखने को मिली। बता दे तेजी के पीछे की मुख्य वजह कंपनी के नतीजे का ऐलान करना था। इसी के साथ कंपनी के शेयरों में भी अपर सर्किट लग गया था। जानते हैं कंपनी के कैसे रहे नतीजे और स्टॉक का हाल।

WhatsApp Group Join Now

Waaree Renewable Technologies Share

दोस्तों बुधवार के दिन वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजी के स्टॉक में पांच फ़ीसदी की तेजी देखने को मिली और स्टॉक 1734.75 रुपए के भाव पर पहुंचे गया। इस तेज़ी के पीछे की वजह कंपनी की तिमाही के नतीजे का ऐलान करना था। कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट लगभग 3 गुना होकर 53.51₹ करोड़ पर पहुंच गया है। कंपनी का मुनाफा 1 साल पहले की समान तिमाही में 24.54₹ करोड का था। वही कंपनी की टोटल इनकम 150.93₹ करोड से बढ़कर 527.86₹ करोड पर पहुंच गई है।

MetricValue
Market Cap₹18,294 Cr.
Current Price₹1,755
52-Week High / Low₹3,038 / ₹268
Stock P/E91.9
Book Value₹30.7
Dividend Yield0.06%
Return on Capital Employed (ROCE)107%
Return on Equity (ROE)80.2%
Face Value₹2.00
PAT (Quarter)₹53.6 Cr.
Quarterly Sales Growth250%
Quarterly Profit Growth160%
Debt to Equity Ratio0.10
Promoter Holding74.4%
Total Debt₹32.4 Cr.
Sales Growth230%
Profit Growth176%
EV/EBITDA63.8
Price to Sales Ratio13.5
Earnings per Share (EPS)₹19.1
3-Year Profit Growth299%
3-Year Sales Growth385%
5-Year Profit Growth244%
5-Year Sales Growth180%

कंपनीकेबिजनेसकेबारेमें

कंपनी के बिजनेस के बारे में बात करें तो कंपनी सोलर डेवलपर है जो की सोलर प्रोजेक्ट्स को बिल्ड्स, ऑन, ऑपरेट्स और फाइनेंस करती है। कंपनी सोलर सॉल्यूशन प्रोवाइड करती है जैसे की रूफटॉप, ग्राउंड और फ्लोटिंग सोलर इंस्टॉलेशन करना। बता दे कंपनी रिन्यूएबल एनर्जी सोर्सेस से इलेक्ट्रिसिटी जनरेट करती है और सोलर एनर्जी सेक्टर में कंसल्टेंसी सर्विसेस प्रोवाइड करती है।

5 सालमें 78,000% कारिटर्न

बता दे कंपनी के शेयरों ने अपने निवेशकों को बीते 1 साल के दौरान 544 फ़ीसदी का रिटर्न प्रदान किया है। वहीं बीते 5 सालों में 78000 फ़ीसदी का तगड़ा रिटर्न प्रदान किया है। बता दे स्टॉक का भाव लगभग 5 साल पहले 2.24₹ के भाव पर था जो कि अब बढ़कर के 1759₹ के पार पहुंच गया है।

READ ALSO : 

Disclaimer : इस प्लेटफार्म पर दी गई जानकारियां केवल नॉलेज के माध्यम से परोसी जाती है हमारा उद्देश्य भारत में वित्तीय साक्षरता को बढ़ाना है हम किसी भी प्रकार की कोई निवेश सलाह कभी भी किसी को किसी भी प्लेटफार्म के माध्यम से प्रदान नहीं करते हैं। हम से भी पंजीकृत सलाहकार नहीं है। अंत में आपसे एक विनती रहेगी अपने निवेश के फैसले को सोच समझकर अपने विनती सलाहकार के साथ ले हम किसी भी सोशल मीडिया पर भी कोई निवेश की सलाह नहीं देते हैं अपने फसलों पर आप खुद स्वयं ही जिम्मेदार होंगे।

Leave a Comment

close