IREDA Share Price : Green Energy सेक्टर के कुछ स्टॉक इन दिनों चर्चाओं में है उन में एक नाम आजकल IREDA का भी है जो लगातार अपने प्राइस को लेकर चर्चाओं में है मीडिया में इसकी टारगेट प्राइस की बात की जा रही है आईपीओ के समय से ही यह काफी अच्छी तेजी दिख रहा है पिछले एक साल में अपने निवेशकों को ढाई सौ परसेंट के आसपास का रिटर्न प्रदान कर चुका है।
IREDA में नई तेज़ी आ सकती हैं
बिल्कुल इस स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म ICICI Direct के द्वारा टारगेट प्राइस देते हुए खरीदने की रेटिंग दी है और ₹280 का टारगेट प्राइस भी दिया गया है कंपनी के मुनाफे में इस तिमाही में बढ़ोतरी देखने को मिली है और 36 परसेंट तक बढ़ गया है Indian Renewable Energy Devlopment Agency Ltd की बुक वैल्यू अभी समय 34 रुपए के आसपास है कंपनी के ऊपर कर्ज बहुत ज्यादा है जो 54639 करोड रुपए का है।
IREDA के फाइनेंशियल
अभी के समय इसका मार्केट के 56454 करोड रुपए के आसपास का है शेयर प्राइस ₹210 की बनी हुई है फेस वैल्यू भी ₹10 की है कंपनी की सेल्स ग्रोथ 36 परसेंट के आसपास है 3 वर्षों में सेल्स ग्रोथ 23 परसेंट रही है प्रॉफिट ग्रोथ इन 3 वर्षों की 53% बनी हुई है PE रेशों देखे तो 39 का है कंपनी के क्वार्टर रिजल्ट्स में इंप्रूवमेंट आया है। अभी के समय कंपनी के रेवेन्यू पर नजर डाले तो साल 2024 मार्च के अनुसार कंपनी का रेवेन्यू 4965 करोड रुपए के आसपास दिख रहा है नेट प्रॉफिट करीब 1252 करोड रुपए का है प्रमोटर होल्डिंग यहां पर 75% है और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल्स करीब 2.37% की होल्डिंग होल्ड करते हैं।
IREDA पर निवेशकों की चर्चा
इस कंपनी में सबसे ज्यादा समस्याएं आ रही है इसके टारगेट प्राइस को लेकर क्योंकि वैल्यूएशन पर नजर डालें तो इसके सेक्टर के हिसाब से यह काफी ज्यादा ओवर वैल्यू नजर आ रही है जिस वजह से इसकी परफॉर्मेंस में थोड़ी सी गिरावट देखी है हालांकि परफॉर्मेंस मजबूत हो सकती है यदि लंबे समय में कंपनी के फाइनेंशियल और भी अच्छी ग्रोथ करते नजर आते हैं तो इसके लिए कंपनी के क्वार्टर रिजल्ट्स में अच्छे से ध्यान रखना होगा नेट प्रॉफिट रेवेन्यू एक्सपेंस फाइनेंशियल प्रॉफिट कंपाउंड सेल्स ग्रोथ यही प्रॉफिट ग्रोथ बैलेंस शीट कैश फ्लो सभी के देशों को समझ कर आगे बढ़ना होगा और एक अच्छी निवेश की रणनीति के साथ सही योजना बनानी होगी इसके लिए आप हमेशा अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह लेकर आगे बढ़े।
READ ALSO :
- Yes Bank Alternative Stock : Yes Bank को छोड़ों इस Banking Stock को देखो Expert के Target भी ?
- Suzlon Energy बड़े Target की तैयारी में सीधी Dragen से होगी टक्कर मौका कमाई का !
- 9₹ के Penny Stock पर रखें नज़र पैसा किया 2 गुणा ISRO के साथ हुई डील ?
- IRFC Stock Update Today : 7% की तगड़ी तेज़ी रहेगी क़ायम स्टॉक होगा 250₹ का ?
Disclaimer : इस प्लेटफार्म पर दी गई जानकारियां केवल नॉलेज के माध्यम से परोसी जाती है हमारा उद्देश्य भारत में वित्तीय साक्षरता को बढ़ाना है हम किसी भी प्रकार की कोई निवेश सलाह कभी भी किसी को किसी भी प्लेटफार्म के माध्यम से प्रदान नहीं करते हैं। हम से भी पंजीकृत सलाहकार नहीं है। अंत में आपसे एक विनती रहेगी अपने निवेश के फैसले को सोच समझकर अपने विनती सलाहकार के साथ ले हम किसी भी सोशल मीडिया पर भी कोई निवेश की सलाह नहीं देते हैं अपने फसलों पर आप खुद स्वयं ही जिम्मेदार होंगे।
मेरा नाम Nitish Kumar Sharma मैं पिछले 5 साल से भारतीय शेयर बाजार में समझ के साथ अच्छी क्वालिटी की फाइनेंसियल नॉलेज प्रदान कर रहा हूं और अपने नॉलेज के माध्यम से अच्छी जानकारी प्रतिदिन निवेशकों के बीच पहुंचने का प्रयास करता रहता हूं बाजार की सही समझा और सूझबूझ को परखते हुए एक क्वालिटी कंटेंट निवेशकों को देता हूं जिससे उनकी फाइनेंशियल अवेयरनेस और नॉलेज दोनों में ही इजाफा हो यदि आपको मेरे द्वारा लिखे गए किसी भी कंटेंट में समस्या होती है तो आप मुझे मेल कर सकते हैं हम जल्द से जल्द आपका रिप्लाई करने का प्रयास करेंगे।