Hindalco Stock Update : स्टॉक में आ सकती हैं बड़ी गिरावट USA ने दी बुरी खबर ?

Hindalco Stock Update : आदित्य बिरला ग्रुप की फ्लैगशिप वाली कंपनी हिंडाल्को अभी के सभी चर्चाओं में लिए अपने स्टॉक की गिरावट को लेकर पिछले एक वर्ष में इस स्टॉक ने अपने निवेशकों के बीच 34% का रिटर्न प्रदान किया है लेकिन अभी के समय अपने स्टॉक में यहां पर इन्होंने करीब 8% से ज्यादा की गिरावट को दर्ज किया है आईए जानते हैं गिरावट के पीछे का कारण और मीडिया रिपोर्ट्स में इन चीजों के दावे किए जा रहे हैं।

WhatsApp Group Join Now

Share News Update : हाल ही में आई जानकारी के हिसाब से कंपनी के नतीजे में काफी ज्यादा कमजोरी देखी गई जिस वजह से यहां पर ब्रोकरेज फॉर्म भी पॉजिटिव संकेत नहीं प्रदर्शित कर पाए और नेगेटिव व्यू देते हुए इस स्टॉक पर डाउनग्रेड रेटिंग की।

स्टॉक पर ब्रोकरेज के टारगेट प्राइस

इस स्टॉक पर ब्रोकरेज फॉर्म द्वारा टारगेट प्राइस रेटिंग को कम कर दिया गया है और सेल करने की सलाह देते हुए EBITDA कविता में सुधार की संभावना कोई भी दिखाई नहीं दिए और नेगेटिव सेंटीमेंट सी नजर आए हैं जिस वजह से ब्रोकरेज हाउस यहां बिग वाली दिखा रहे हैं और चिंताजनक रूप से इस स्टॉक पर कोई भी पॉजिटिव संकेत प्रदर्शित नहीं कर रहे हैं।

Hindalco का टारगेट प्राइस

कंपनी के टारगेट प्राइस की बात करें तो अभी के समय गिरावट के बाद करी हुई शेर आपको ₹600 तक जाने की संभावनाएं दिख सकता है और इसके 52 वीक हाई की बात करें तो 772 रुपए के करीब और इसी 52 वीक लो की बात करें तो 475 दिखाई दे रहा है।

Hindalco के फंडामेंटल

अभी के समय कंपनी का मार्केट केपीटलाइजेशन 145901 करोड रुपए है शेयर प्राइस करीब 649 रुपए के आसपास है कंपनी अपने निवेशकों को डिविडेंड भी दे रही है फेस वैल्यू ₹1 की है सेल्स ग्रोथ काफी कम है जो 1% से भी काम की है कंपनी के ऊपर 56356 करोड रुपए का कर्ज है जो इस कंपनी का Debt to Equity है एक से काम का है जिस कारण कंपनी के कर्ज के कारण फैलियर होने के चांस बहुत कम नजर आते हैं सेल्स देखे तो मार्च 2024 के अनुसार 215962 करोड रुपए की रही इसमें नेट प्रॉफिट करीब 10155 करोड़ का है प्रमोटर होल्डिंग यहां 34% और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल्स की होल्डिंग यहां करीब 52 परसेंट के आसपास बनी हुई है सरकार भी यहां 0.35 परसेंट की होल्डिंग हॉल करती है इस होल्डिंग पेटर्न के हिसाब से क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल से यहां काफी इच्छुक नजर आ रहे हैं इस बात का ध्यान रखना भी अति आवश्यक है।

Read Also : 

Disclaimer : इस प्लेटफार्म पर दी गई जानकारियां केवल नॉलेज के माध्यम से परोसी जाती है हमारा उद्देश्य भारत में वित्तीय साक्षरता को बढ़ाना है हम किसी भी प्रकार की कोई निवेश सलाह कभी भी किसी को किसी भी प्लेटफार्म के माध्यम से प्रदान नहीं करते हैं। हम से भी पंजीकृत सलाहकार नहीं है। अंत में आपसे एक विनती रहेगी अपने निवेश के फैसले को सोच समझकर अपने विनती सलाहकार के साथ ले हम किसी भी सोशल मीडिया पर भी कोई निवेश की सलाह नहीं देते हैं अपने फसलों पर आप खुद स्वयं ही जिम्मेदार होंगे।

Leave a Comment

close