IREDA Stock Target Price | शेयर पर एक्सपर्ट ने कहा, जानें BUY, Sell या Hold करें या नहीं ?

IREDA Stock Target Price : इन दिनों Green Energy Stock भी गिरावट दिखना शुरू कर चुके हैं जहां Green Energy में अच्छी तेजी का माहौल बन रहा था रिन्यूएबल एनर्जी की फ्यूचर ग्रोथ की बातें हो रही थी इस सेक्टर में काफी गिरावट के आसार भी दिखने लगे हैं यहां पर काम कर रही एक सरकारी कंपनी जिसे हम IREDA के नाम से जानते हैं यह अपने आईपीओ के समय से ही अपने शेयर प्राइस को लेकर चर्चाओं में रही जब से इसका स्टॉक शेयर बाजार में लिस्ट हुआ उसी दिन से इसमें काफी तगड़ी रिटर्न प्रदान किये पिछले 1 वर्ष में 254 परसेंट से ज्यादा रिटर्न कि स्टॉक में अपने निवेशकों को दिया है लेकिन पिछले एक महीने में यह नेगेटिव रहा है हालांकि 6 महीने में भी इसका 30% का पॉजिटिव रिटर्न ही निकाल कर आया है परंतु इस समय आपके फाइनेंशियल में ऐसा क्या हुआ है तो इस सरकारी कंपनी के स्टॉक में काफी समस्याएं दिख रही है इसका हाई 310 रुपए का था और अभी के समय यह शेयर करीब 216 के आसपास है।

WhatsApp Group Join Now

क्या है IREDA का बिज़नेस मॉडल

इस कंपनी का बिजनेस मॉडल देखा जाए तो यह एक तरीके की नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी है जो आरबीआई के द्वारा रजिस्टर्ड है इस कंपनी के द्वारा ग्रीन एनर्जी सेगमेंट में काम कर रही है रिन्यूएबल एनर्जी कंपनियों को फाइनेंशियल सेवाएं प्रदान करना होता है मिनी रतनी कंपनी बन चुकी है और भविष्य में अच्छी ग्रोथ के साथ काम कर रही है क्वार्टर रिजल्ट्स में काफी अच्छा इंप्रूवमेंट है इस साल का रेवेन्यू देखें तो मार्च 2024 के अनुसार 4965 करोड़ का रेवेन्यू और 1252 करोड़ का नेट प्रॉफिट नजर आया है प्रमोटर होल्डिंग कंपनी में 75% बनी हुई है हालांकि इस कंपनी में से DII मैं अपने हाथ साफ करना चालू कर दी है जहां उनके दिसंबर 2023 में 4% से ज्यादा की होल्डिंग की जो अभी के समय घटकर सितंबर 2024 तक 0.35% आ चुकी है।

समझे IREDA Stock के फंडामेंटल

इस इस कंपनी का मार्केट कैप 57989 करोड रुपए का है शेयर प्राइस 216 रुपए के आसपास से कंपनी अपनी निवेशकों को डिविडेंड राशि नहीं दे रही है फेस वैल्यू ₹10 की है हालांकि रिटर्न ऑन इक्विटी काफी बेहतरीन है तो 17% से ज्यादा का हैं इनकी Compunded Sales Growth इस कंपनी की 5 साल की 20% रही है और वही प्रॉफिट ग्रोथ 5 वर्षों की 34% के आसपास है।

READ ALSO : Suzlon Share Price पर उठे बड़े सवाल जाने क्या हैं नया Target Price ?

Leave a Comment

close