Suzlon Share Price पर उठे बड़े सवाल जाने क्या हैं नया Target Price ?

Suzlon Energy Stock Update : बिल्कुल ग्रीन एनर्जी सेगमेंट में काम करें एनर्जी के निवेशक हो तो यह जानकारी विस्तार से आपको समझनी चाहिए क्योंकि यह आपके लिए अति महत्वपूर्ण साबित हो सकती है हाल ही में कंपनी से जुड़े कुछ बड़े अपडेट आए हैं जिन्होंने काफी समस्याओं को देखते हुए बड़े टारगेट प्राइस के साथ स्टॉक के रॉकेट बने या नहीं बनने की बातें भी की गई है अपनी प्रतिक्रिया और सुजलॉन के शेयर पर उनके क्या है रुझान।

WhatsApp Group Join Now

जानें Suzlon Share की ऑर्डर लिस्ट

बिल्कुल इस कंपनी के पास काफी मजबूत कॉन्ट्रैक्ट बने हुए हैं जहां कंपनी अच्छी ऑर्डर लिस्ट लेकर बैठी हुई है ग्रीन एनर्जी सेगमेंट की यह कंपनी विंड पावर एनर्जी सेक्टर में पावर के द्वारा कंपनी को कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है जहां कंपनी को काफी सीमेंस इंडिया और विजन एनर्जी इंडिया जैसे बड़े नाम भी है जिन्होंने टाटा पावर से यह हासिल किया है।

समझे स्टॉक के फंडामेंटल

इस कंपनी का मार्केट केपीटलाइजेशन 98816 करोड रुपए का है शेयर प्राइस करीब 73 रुपए के आसपास है फेस वैल्यू ₹2 की बनी हुई है लगभग कंपनी कर्ज मुक्त हो चुकी है प्रॉफिट ग्रोथ CAGR पिछले 5 साल की जबरदस्त रही है इस साल कंपनी की सेल्स 6529 करोड रुपए के आसपास है जहां कंपनी है 660 करोड रुपए का नेट प्रॉफिट कमाया है कंपनी पॉजिटिव आ चुकी है जो अच्छी बातें दिख रही है परंतु प्रमोटर होल्डिंग काम की गई है केवल 13 परसेंट के आसपास प्रमोटर होल्डिंग है और 30% के आसपास की करीब क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल उसकी होल्डिंग यहां नज़र आ रही है।

समझे स्टॉक के रिटर्न के बारे में

पिछले 1 वर्ष में इस स्टॉक ने करीब अपने निवेशकों को 147 परसेंट का रिटर्न दिया है और 5 वर्षों में 3021 परसेंट का तगड़ा रिटर्न देकर मालामाल बनाया है एक महीने में लगातार गिरावट हुई है जो 10% की है 6 महीने में करीब 77% का अच्छा रिटर्न अपने लिए आवश्यक को इस कंपनी के द्वारा दिया गया है।

READ ALSO : Defence Sector के इन स्टॉक पर आए एक्सपर्ट के बड़े Target Price Q3 से पहले ?

Leave a Comment

close