NHPC अपने Top से 20% नीचे हैं क्या आने वाली है बड़ी गिरावट ?

भारत में ग्रीन एनर्जी का दबदबा तो बढ़ रहा है लेकिन हाइड्रो पावर सेक्टर भी अभी कहीं ना कहीं डोमिनेट करता नजर आता है और इस सेक्टर का दबदबा आने वाले वर्षों में कायम रह सकता है इसी सेक्टर की एक सरकारी पीएसयू कंपनी का स्टॉक जो नेशनल हाइड्रो पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के नाम से मशहूर है जिसे हम NHPC भी कहते हैं इस स्टॉक में लगातार पिछले कुछ समय से गिरावट देखने को मिल रही है अपने ऑल टाइम हाई से करीब यह स्टॉक काफी अच्छी गिरावट दिखाकर 20% तक नीचे जा चुका है जिस वजह से काफी निवेदक जिन्होंने ऑल टाइम हाई पर स्टेट खरीदा था वह परेशान नजर आ रहे हैं क्योंकि उन्हें 20% का नुकसान दिखाई दे रहा है लेकिन वहां से गिरकर यह अभी के समय 87 रुपए के आसपास आ चुका है देखते हैं क्या जानकारी आ रही है इस स्टॉक से जुड़ी जो कंपनी के हर कदम बिंदु पर एक सुझाव डालने का प्रयास कर सकती है।

WhatsApp Group Join Now

NHPC के बिजनेस में आने वाली चुनौतियां

बिल्कुल नेशनल हाइड्रो पावर कारपोरेशन के बिजनेस में ग्रीन एनर्जी की वजह से काफी ज्यादा गिरावट तो हुई है और स्पीड में काफी ब्रेक लगे हैं परंतु कंपनी के प्रोजेक्ट अभी भी काफी अच्छी मात्रा में चल रहे हैं हालांकि कंपनी के कुछ प्रोजेक्ट में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है परंतु इसके बाद भी कंपनी के पास काफी अच्छी क्षमता है और आने वाले वर्षों में 15000 मेगावाट तक यह कंपनी अपने आप को मजबूत बनाने के लिए लगातार काम करने का हर संभव प्रयास करती दिखाई दे रही है।

स्टॉक के फंडामेंटल

मार्केट केपीटलाइजेशन इस कंपनी का 88386 करोड रुपए का है बुक वैल्यू ₹38 के आसपास एक कंपनी काफी अच्छा डिविडेंड देती है फेस वैल्यू ₹10 की है रिटर्न ऑन इक्विटी 9% के आसपास है। कंपनी के पावर यूटिलिटीज बल्ब ऑर्डर में काफी इजाफा देखने को मिल रहा है प्रमोटर होल्डिंग की बात करें तो इस समय करीब 67 परसेंट के आसपास प्रमोटर और 19% के आसपास क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस यहां अपना जमावड़ा लेकर बैठे हुए हैं।

ब्रोकरेज के टारगेट

बिल्कुल ब्रोकरेज फॉर्म Hensex सिक्योरिटीज के एक्सपर्ट महेश ओझा जी ने कहा कि अभी के समय थोड़ा सा यह स्टॉक कंसोलिडेशन फ्रिज में चल रहा है मतलब बीच में अटका पड़ा है जिसमें इस स्थिति का चलना लंबा भी साबित हो सकता है हालांकि यह इस रेंज से बाहर निकलता है तो आने वाले भविष्य में काफी सुनहरे आवश्यक के साथ 135 रुपए के टारगेट प्राइस को छू सकता है लंबे समय की नजरे के हिसाब से उन्होंने यहां पर पॉजिटिव संकेत दिखाएं हालांकि एक एक्सपर्ट जिनका नाम बृजेश सिंह है उन्होंने यहां पर नेगेटिव संकेत को प्रदर्शित करते हुए इस स्टॉक में कमजोर पोटेंशियल के साथ लॉस बुक करने की सलाह तक दे डाली अब आपको अपने एडवाइजर की सही रणनीति और अपनी सूझबूझ के साथ अच्छा रिसर्च करके आगे बढ़ते रहना है।

READ ALSO : Defence Sector के इन स्टॉक पर आए एक्सपर्ट के बड़े Target Price Q3 से पहले ?

Leave a Comment

close