पिछले कुछ दिनों में मेटल सेक्टर का यह स्टॉक चर्चाओं में आ चुका है आज हम चर्चा करेंगे इसके बारे में जिसकी शेयर प्राइस ₹8 के आसपास एक कंपनी साल 1995 में से लगातार अपना व्यापार कर रही है स्टेनलेस स्टील सेक्टर में यह कंपनी ट्रेडिंग का कार्य करती है आपको बता दे इसका नाम है SRU Steels Ltd कंपनी माइल्ड स्टील स्टील कॉल्स कोयल शीट्स इन सभी इत्यादि में अपने बिजनेस को बढ़ा रही है और कंपनी की प्रॉफिट ग्रोथ अच्छी नहीं है पिछले 5 सालों में रिटर्न ओं इक्विटी भी अच्छा नहीं दिखाई दे रहा है समझते हैं कुछ फंडामेंटल को और अच्छाई और बुराई के साथ-साथ कंपैरिजन क्वार्टर रिजल्ट को देखते हैं।
SRU Steels के फंडामेंटल
इस कंपनी का मार्केट कैप 52 करोड रुपए का है शेयर प्राइस ₹8.70 पैसे के आसपास है फेस वैल्यू ₹10 की बनी हुई है हालांकि कंपनी लगभग कर्जमुक्त है लेकिन कंपनी का को इंटरेस्ट कवरेज रेशों आ रहा है कंपीटीटर्स अदानी एंटरप्राइजेज से लेकर चलो वर्ल्ड एमएमटीसी जैसे बड़े नाम है इस साल कंपनी की सेल्स देखें तो करीब 17 करोड़ के आसपास रही है वहीं इसके मुकाबले साल 2020 में यह सेल 38 करोड रुपए हुआ करती थी
हालांकि कंपनी की सेल्स में गिरावट देखने को मिली है लेकिन कंपनी का नेट प्रॉफिट काफी अच्छा रहा है जो पॉजिटिव दिखाई दे रहा है करीब 32 लख रुपए के आसपास प्रमोटर होल्डिंग कंपनी में खत्म हो चुकी है सारी होल्डिंग पब्लिक में बढ़ चुकी है इस वजह से यह स्टॉक काफी तेजी भी दिखा सकता है आने वाले समय में परंतु ऐसे स्टॉक में ऑपरेटर घुस जाते हैं और आम निवेशक का नुकसान कर बैठते हैं।
इसीलिए ऐसी कंपनियों से बच्चे अच्छे रिसर्च के साथ अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह लेते हुए कंपनी के फंडामेंटल को समझते हुए क्वार्टर रिजल्ट वैल्यूएशन प्रॉफिट लॉस सेल्स ग्रोथ सभी की समझ रखते हुए शेरहोल्डिंग पेटर्न पर अच्छे से रुझान बनाकर आगे बढ़ने का विचार करें ऐसे ही किसी भी स्टॉक में अपने कीमती पैसे को निवेश न करें।
मेरा नाम Nitish Kumar Sharma मैं पिछले 5 साल से भारतीय शेयर बाजार में समझ के साथ अच्छी क्वालिटी की फाइनेंसियल नॉलेज प्रदान कर रहा हूं और अपने नॉलेज के माध्यम से अच्छी जानकारी प्रतिदिन निवेशकों के बीच पहुंचने का प्रयास करता रहता हूं बाजार की सही समझा और सूझबूझ को परखते हुए एक क्वालिटी कंटेंट निवेशकों को देता हूं जिससे उनकी फाइनेंशियल अवेयरनेस और नॉलेज दोनों में ही इजाफा हो यदि आपको मेरे द्वारा लिखे गए किसी भी कंटेंट में समस्या होती है तो आप मुझे मेल कर सकते हैं हम जल्द से जल्द आपका रिप्लाई करने का प्रयास करेंगे।