31₹ के इस स्टॉक में मची खरीदारी की होड़, हुई एक बड़ी डील, जानें डीटेल्स!

Small-cap Stock News: दोस्तों पिछले कुछ ट्रेडिंग सेशन के दौरान शेयर मार्केट में भारी उतार चढ़ाव देखने कोमिल रहा है। बता दे आज मंगलवार को बाजार में तेजी का रुख देखने को मिला इसी तेजी के साथ निफ्टी 50 (0.91%) की तेजी के साथ 24,213.30 के लेवल पर बंद हुआ और वही सेंसेक्स (0.88%) की तेजी के साथ 79,476.63 के लेवल पर बंद हुआ। दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से ₹31 के एक ऐसे स्मॉल कैप स्टॉक के बारे में बताने वाले हैं जो आज बाजार में फॉक्स में बना हुआ था और इसी के साथ स्टॉक में तेजी देखने को मिली है और कंपनी की एक बड़ी डील है तो चलिए जानते हैं पूरी जानकारी को डिटेल में।

WhatsApp Group Join Now

Vishal Fabrics Ltd

दोस्तों स्मॉल कैप स्टॉक के बारे में चर्चा कर रहे हैं उसका नाम है विशाल फैब्रिक्स लिमिटेड (Vishal Fabrics Ltd) बता दे इस कंपनी के शेयरों में मंगलवार को तेजी देखने को मिली है और इसी के साथ स्टॉक में 5% का अपर सर्किट भी लगा है। यह तेजी के पीछे की वजह एक बड़ी डील है। इस कंपनी में SBICAP ट्रस्टी कंपनी लिमिटेड ने हिस्सेदारी बढ़ाई है।

MetricValue
Market Cap₹ 661 Cr.
Current Price₹ 33.4
High / Low₹ 42.9 / 18.0
Stock P/E25.8
Book Value₹ 23.4
Dividend Yield0.00 %
ROCE9.27 %
ROE5.28 %
Face Value₹ 5.00
PAT (Quarter)₹ 6.50 Cr.
Qtr Sales Variation24.5 %
Qtr Profit Variation46.1 %
Return on Equity5.28 %
Debt to Equity0.70
Promoter Holding69.0 %
Debt₹ 323 Cr.
Sales Growth9.86 %
Profit Growth-13.0 %
EV/EBITDA8.33
Price to Sales0.43
EPS₹ 1.30
Profit Variation (3 Years)5.51 %
Sales Growth (3 Years)14.4 %
Profit Variation (5 Years)3.42 %
Sales Growth (5 Years)7.75 %

कंपनी में बढ़ाई हिस्सेदारी

बता दे SBICAP ट्रस्टी कंपनी लिमिटेड की रिलीज के हिसाब से इस एक्विजिशन से पहले SBICAP की हिस्सेदारी इस स्मॉल कैप कंपनी के 12,260,847 शेयरों पर थे। जो की कंपनी में SBICAP की 6.20% हिस्सेदारी के बराबर थे। बता दे अब SBICAP ट्रस्टी कंपनी लिमिटेड के द्वारा अधिग्रहण के बाद कंपनी के शेयर में हिस्सेदारी बढ़कर 12,622,350 हो गई है जो की कंपनी में 6.38% हिस्सेदारी है। इसके हिसाब से SBICAP ट्रस्टी कंपनी लिमिटेड ने विशाल फैब्रिक्स 0.183% के हिस्सेदारी खरीदी है। आपको बता दें SBICAP ट्रस्टी कंपनी लिमिटेड की रिलीज के हिसाब से SBICAP ने 31 अक्टूबर 2024 तक कंपनी में एडिशनल स्टेक हासिल करी थी।

इसी के साथ आपको बता दे एक्सचेंजो पर एक रिलीज में विशाल फैब्रिक्स ने प्रेफेंशियल इश्यू के जरिए फंड जुटाने का ऐलान किया था। बता दे कंपनी ने रिलीज में कहा कि ₹153 करोड का इश्यू साइज है। कंपनी वर्किंग कैपिटल रिक्वायरमेंट, अनसिक्योर्ड लोन, क्रेडिटर, सिक्योर्ड लोन और जनरल कॉर्पोरेट पर्पस के लिए इस फंड का इस्तेमाल किया जा सकता है।

READ ALSO : 

Disclaimer : इस प्लेटफार्म पर दी गई जानकारियां केवल नॉलेज के माध्यम से परोसी जाती है हमारा उद्देश्य भारत में वित्तीय साक्षरता को बढ़ाना है हम किसी भी प्रकार की कोई निवेश सलाह कभी भी किसी को किसी भी प्लेटफार्म के माध्यम से प्रदान नहीं करते हैं। हम से भी पंजीकृत सलाहकार नहीं है। अंत में आपसे एक विनती रहेगी अपने निवेश के फैसले को सोच समझकर अपने विनती सलाहकार के साथ ले हम किसी भी सोशल मीडिया पर भी कोई निवेश की सलाह नहीं देते हैं अपने फसलों पर आप खुद स्वयं ही जिम्मेदार होंगे।

Leave a Comment

close