Solar Energy Stock: इस सोलर स्टॉक ने किया मालामाल 11 दिन में किया पैसा डबल, रॉकेट बना स्टॉक

Solar Energy Stock: नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका एक बार फिर हमारे एक और शानदार और धमाकेदार आर्टिकल में, पिछले महीने यानी अक्टूबर के महीने में सोलर कंपनी का आईपीओ बाजार में काफी ज्यादा चर्चा में बना हुआ था और इसी के साथ आईपीओ कई गुना तक सब्सक्राइब भी हुआ था और लिस्टिंग के साथ ही निवेशकों को तगड़ा फायदा भी कराया था। चलिए जानते हैं आखिर क्या है इस सोलर स्टॉक का नाम और कितना दिया है रिटर्न पूरी जानकारी को डिटेल में जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

WhatsApp Group Join Now

Waaree Energies Share Price

दोस्तों हम बात कर रहे हैं वारी एनर्जीज (Waaree Energies), बता दे इस सोलर एनर्जी की कंपनी के शेयरों में रॉकेट से तेजी देखने को मिल रही है बता दे जब से कंपनी के शेयर बाजार में लिस्ट हुए हैं तब से ही रॉकेट सी तेजी दिखाते हुए नजर आ रहे हैं और उसी के साथ निवेशकों की खूब कमाई भी करा रहा है। इस कंपनी का स्टॉक बाजार में 28 अक्टूबर 2024 को बीएससी पर 2550₹ पर लिस्ट हुआ था कंपनी का स्टॉक लिस्टिंग वाले दिन गिरावट के साथ बंद हुआ था। लेकिन आपको बता दे कंपनी के शेयरों में लिस्टिंग के बाद से तेजी देखने को मिल रही है और स्टॉक का भाव 5 नवंबर 2024 को 3179.60₹ पहुंच गया है।

MetricValue
Market Cap₹ 96,279 Cr.
Current Price₹ 3,349
52 Week High / Low₹ 3,743 / ₹ 2,295
Stock P/E97.4
Book Value
Dividend Yield0.00%
Return on Capital Employed (ROCE)43.6%
Return on Equity (ROE)33.4%
Face Value₹ 10.0
PAT (Quarter)₹ 394 Cr.
Quarterly Sales Variation2.42%
Quarterly Profit Variation17.3%
Debt to Equity Ratio0.11
Promoter Holding64.3%
Debt₹ 513 Cr.
Sales Growth (YoY)68.8%
Profit Growth (YoY)100%
Enterprise Value / EBITDA (EV/EBITDA)52.3
Price to Sales Ratio8.45
Earnings Per Share (EPS)₹ 62.8
3-Year Profit Variation181%
3-Year Sales Growth80.0%
5-Year Profit Variation
5-Year Sales Growth

79.44 गुणा हुआ था सब्सक्राइब

वारी एनर्जीज (Waaree Energies) का आईपीओ 79.44 गुणा हुआ था सब्सक्राइब। बता दे आईपीओ में कंपनी के शेयर का प्राइस 1503₹ था जो कि अब बढ़कर के बीएससी पर 3179.60₹ पहुंच गया है। बता दें इश्यू प्राइस के मुकाबले कंपनी के शेयरों में 110 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। बता दे वारी एनर्जीज का मार्केट कैप 90,000₹ करोड के पास पहुंच गया है।

लेकिन दोस्तों आपको बता दे इस खबर का उद्देश्य यह नहीं है कि आपको निवेश की सलाह दी जा रही है। आपको बता दे शेयर बाजार में रिस्क फैक्टर भी काम करता है। किसी भी निवेश की योजना बनाने से पहले एक बार अपने वित्तीय सलाहकार से जरूर सलाह करें उसी के बाद निवेश की योजना बनाएं अन्यथा आपको भारी नुकसान का सामना भी करना पड़ सकता है।

READ ALSO : 

Disclaimer : इस प्लेटफार्म पर दी गई जानकारियां केवल नॉलेज के माध्यम से परोसी जाती है हमारा उद्देश्य भारत में वित्तीय साक्षरता को बढ़ाना है हम किसी भी प्रकार की कोई निवेश सलाह कभी भी किसी को किसी भी प्लेटफार्म के माध्यम से प्रदान नहीं करते हैं। हम से भी पंजीकृत सलाहकार नहीं है। अंत में आपसे एक विनती रहेगी अपने निवेश के फैसले को सोच समझकर अपने विनती सलाहकार के साथ ले हम किसी भी सोशल मीडिया पर भी कोई निवेश की सलाह नहीं देते हैं अपने फसलों पर आप खुद स्वयं ही जिम्मेदार होंगे।

Leave a Comment

close