Semiconductor Stocks: नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका एक बार फिर हमारे एक और शानदार और धमाकेदार आर्टिकल में, दोस्तों देश में सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री तेजी से बढ़ती हुई नजर आ रही है। इसके पीछे की वजह इलेक्ट्रिक व्हीकल, स्मार्टफोन और एआई प्रोसेसर जैसे आदि प्रोडक्ट्स है। जिनमें सेमीकंडक्टर का महत्वपूर्ण योगदान रहता है। इसी के साथ यह इंडस्ट्री निवेशकों के बीच भी काफी ज्यादा चर्चाओं में बनी रहती है। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से तीन ऐसे सेमीकंडक्टर स्टॉक्स के बारे में बताने वाले हैं जिनका Low Debt-to-Equity Ratio है। तो चलिए जानते हैं आखिर क्या है इन तीन सेमीकंडक्टर स्टॉक्स के नाम और कितना दिया है रिटर्न जानते हैं पूरी जानकारी को विस्तार से कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स।
1- CG Power and Industrial Solutions Ltd
बता दें CG Power and Industrial Solutions Ltd के स्टॉक का भाव अभी के समय 727.75₹ पर है। बीते एक महीने में स्टॉक में -4.14% की गिरावट देखने को मिली है। बीते 6 महीनों में 33.21% की तेज़ी देखने को मिली है।
वहीं, एक साल में 93.24% की तेज़ी देखने को मिली है। जबकि पिछले 5 सालों में 4,364.72% की तेज़ी देखने को मिली है।
2- Kaynes Technology India Limited
बता दें Kaynes Technology India Limited के स्टॉक का भाव अभी के समय 5,885₹ पर है। बीते एक महीने में स्टॉक में 20.82% की तेज़ी देखने को मिली है। स्टॉक 6 महीनों में 135.36% की तेज़ी देखने को मिली है। वहीं, 1 साल में 139.68% की तेज़ी देखने को मिली है। जबकि पिछले 5 सालों में 689.77% की तेज़ी देखने को मिली है।
3- Moschip Technologies Limited
Moschip Technologies Limited के स्टॉक का भाव अभी के समय 243.90₹ पर है। एक महीने में स्टॉक में 8.42% की तेज़ी देखने को मिली है। 6 महीनों में 70.38% की तेज़ी देखने को मिली है। एक साल में 177.63% की तेज़ी देखने को मिली है। वहीं, पिछले 5 सालों में 1,920.71% की तेज़ी देखने को मिली है।
आपको बता दें यह खबर सिर्फ आपकी जानकारी के लिए दी गई है। इसे निवेश की राय ना समझे और किसी भी निवेश की योजना बनाने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से जरूर सलाह ले और उसी के बाद निवेश की योजना बनाएं क्योंकि शेयर बाजार में रिस्क फैक्टर भी काम करता है।
READ ALSO :
- इन 3 Semiconductor Stocks पर रखें नज़र, बन सकता है मोटा पैसा जाने कैसे ?
- Yes Bank Alternative Stock : Yes Bank को छोड़ों इस Banking Stock को देखो Expert के Target भी ?
- Defence Sector के इन स्टॉक पर आए एक्सपर्ट के बड़े Target Price Q3 से पहले ?
- Suzlon Energy बड़े Target की तैयारी में सीधी Dragen से होगी टक्कर मौका कमाई का !
- 9₹ के Penny Stock पर रखें नज़र पैसा किया 2 गुणा ISRO के साथ हुई डील ?
- IRFC Stock Update Today : 7% की तगड़ी तेज़ी रहेगी क़ायम स्टॉक होगा 250₹ का ?
Disclaimer : इस प्लेटफार्म पर दी गई जानकारियां केवल नॉलेज के माध्यम से परोसी जाती है हमारा उद्देश्य भारत में वित्तीय साक्षरता को बढ़ाना है हम किसी भी प्रकार की कोई निवेश सलाह कभी भी किसी को किसी भी प्लेटफार्म के माध्यम से प्रदान नहीं करते हैं। हम से भी पंजीकृत सलाहकार नहीं है। अंत में आपसे एक विनती रहेगी अपने निवेश के फैसले को सोच समझकर अपने विनती सलाहकार के साथ ले हम किसी भी सोशल मीडिया पर भी कोई निवेश की सलाह नहीं देते हैं अपने फसलों पर आप खुद स्वयं ही जिम्मेदार होंगे।
मेरा नाम अनुपम शर्मा है मैं साल 2020 से फाइनेंस कैटेगरी में लगातार क्वालिटी और अच्छी जानकारी प्रदान करने का प्रयास करता रहता हूं मेरा उद्देश्य यही है कि मैं कम समय में आप सभी तक अच्छी जानकारियां अच्छे से पहुंचता हूं और एक निवेश की सही रणनीति के साथ आपको अद्भुत कंटेंट दे पाऊं।