Suzlon Energy Q2 Result : पावर सेक्टर में ग्रीन एनर्जी के कारण अपना दबदबा कायम करने वाली सुजलॉन एनर्जी का स्टॉक आज काफी तेजी दिखाई और 7% तक भाग गया क्योंकि आज कंपनी के नतीजे आए हैं कंपनी द्वारा इनका ऐलान किया गया है जैसे ही एक्सचेंज फीलिंग में यह जबरदस्त मुनाफे की खबर को देखा गया तो स्टॉक में तेजी आना शुरू हो गई आपको बता दें कंपनी की कमाई में करीब 48 परसेंट की तेजी देखी गई है।
इस Q2 में क्या हुआ Suzlon Energy में
यदि पिछले नतीजे को कंपेयर करें इससे तो पिछली बार की कमाई जो करीब 1421 करोड रुपए के आसपास थी और इसी नतीजे में देखे तो यह कमाई 21 से 3 करोड रुपए हो गई है पिछले साल की तुलना में लगभग यह कमाई डबल होती दिखाई दे रही है और प्रॉफिट भी डबल हो गया है पिछले साल का यह प्रॉफिट 102 करोड रुपए का था जो आज 200 करोड रुपए के आसपास पहुंच चुका है कंपनी के रिजल्ट आंकड़ों ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है EBITA मैं भी अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिली है कंपनी के पास हाल ही में एक बेहतरीन ऑर्डर लिस्ट है जिसमें पांच गीगावॉट से ज्यादा का एक कमर्शियल इंडस्ट्री के लिए प्रोजेक्ट है कंपनी ने इस क्वार्टर में 256 मेगावाट के प्रोजेक्ट की डिलीवरी कर दी है जो पिछले तिमाही से कम है क्योंकि पिछली बार 274 करोड रुपए की हुई थी।
Suzlon Energy में शेयर बाजार का प्रदर्शन
शेयर बाजार का प्रदर्शन काफी बेकार चल रहा था लेकिन जैसे ही शेयर बाजार में अपने आप को संभाला और आज के दिन मजबूती दिखाई इसका असर स्कूल जून के स्टॉक पर सीधा पड़ा और आज यह स्टॉक 5% से ज्यादा भागता हुआ दिखाई दिया हालांकि तेजी 7% की दिखाई थी लेकिन जब बंद हुआ तो 5% पर बंद हुआ है फेस वैल्यू उसे कंपनी की ₹2 की है ROE करीब 28% के आसपास बनी हुई है कंपनी की प्रॉफिट ग्रोथ बीपी पिछले 5 वर्षों में 19 परसेंट के आसपास है और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल अपनी रुचि अभी भी दिख रहे हैं जून और सितंबर क्वार्टर के आसपास कंपनी की मेंटेन देश में ग्रोथ दिख रही है इसके साथ-साथ प्रमोटर होल्डिंग 13% के आसपास और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल 32% से ज्यादा होल्डिंग लेकर बैठे हुए हैं।
Suzlon के मुख्य फंडामेंटल
Metric | Value |
---|---|
Current Price | ₹ 70.8 |
High / Low | ₹ 86.0 / ₹ 30.0 |
Stock P/E | 104 |
Book Value | ₹ 2.91 |
Dividend Yield | 0.00 % |
ROCE | 24.9 % |
ROE | 28.8 % |
Face Value | ₹ 2.00 |
Sales | ₹ 7,200 Cr |
Debt | ₹ 150 Cr |
Sales Growth | 21.2 % |
Profit After Tax | ₹ 923 Cr |
Return over 3 Years | 125 % |
Debt to Equity | 0.04 |
Return on Equity | 28.8 % |
Promoter Holding | 13.2 % |
EV/EBITDA | 76.5 |
Industry PE | 49.5 |
Profit Variation 3 Yrs | 44.8 % |
Sales Growth 3 Years | 25.0 % |
Price to Earning | 104 |
Return over 3 Months | 3.84 % |
Return over 6 Months | 70.3 % |
READ ALSO : Suzlon Energy बड़े Target की तैयारी में सीधी Dragen से होगी टक्कर मौका कमाई का !
Disclaimer : इस प्लेटफार्म पर दी गई जानकारियां केवल नॉलेज के माध्यम से परोसी जाती है हमारा उद्देश्य भारत में वित्तीय साक्षरता को बढ़ाना है हम किसी भी प्रकार की कोई निवेश सलाह कभी भी किसी को किसी भी प्लेटफार्म के माध्यम से प्रदान नहीं करते हैं। हम से भी पंजीकृत सलाहकार नहीं है। अंत में आपसे एक विनती रहेगी अपने निवेश के फैसले को सोच समझकर अपने विनती सलाहकार के साथ ले हम किसी भी सोशल मीडिया पर भी कोई निवेश की सलाह नहीं देते हैं अपने फसलों पर आप खुद स्वयं ही जिम्मेदार होंगे।
मेरा नाम Nitish Kumar Sharma मैं पिछले 5 साल से भारतीय शेयर बाजार में समझ के साथ अच्छी क्वालिटी की फाइनेंसियल नॉलेज प्रदान कर रहा हूं और अपने नॉलेज के माध्यम से अच्छी जानकारी प्रतिदिन निवेशकों के बीच पहुंचने का प्रयास करता रहता हूं बाजार की सही समझा और सूझबूझ को परखते हुए एक क्वालिटी कंटेंट निवेशकों को देता हूं जिससे उनकी फाइनेंशियल अवेयरनेस और नॉलेज दोनों में ही इजाफा हो यदि आपको मेरे द्वारा लिखे गए किसी भी कंटेंट में समस्या होती है तो आप मुझे मेल कर सकते हैं हम जल्द से जल्द आपका रिप्लाई करने का प्रयास करेंगे।