Top 3 Stocks Under 10₹ : अन्य स्टॉक में निवेश करने की इच्छा तो हर निवेशक की होती है लेकिन ज्यादातर निवेशक इस बात से परेशान रहते हैं कि उनके चुने हुए स्टॉक या तो परफॉर्मेंस नहीं दिखाते दिखाते हैं तो अच्छी परफॉर्मेंस नहीं है नहीं तो नेगेटिव रिटर्न उन्हें प्रदान कर देते हैं लेकिन काफी निवेदक ऐसे होते हैं जो पैनी स्टॉक में भी पैसा लगाकर काफी तगड़ा पैसा बनाते हैं आज हम चर्चा करेंगे टॉप 10 स्टॉक्स के बारे में जहां स्क्रीनर पर उनके बारे में अच्छी सी जानकारी दी गई है और उनके बारे में बताएं लिए जानते हैं विस्तार से इन स्टॉक्स के बारे में और समझने का प्रयास करते हैं इनके फंडामेंटल फाइनेंशियल शेयर होल्डिंग पेटर्न के बारे में।
1.IEL Ltd
बता दे इस कंपनी का मार्केट कैप केवल 16 करोड रुपए का है शेयर प्राइस ₹5 के आसपास फेस वैल्यू ₹1 की कंपनी साल 1956 में से लगातार ट्रेडिंग करती है केमिकल और इससे जुड़े मार्केटिंग सपोर्टिंग सर्विसेज प्रोडक्ट है कंपनी का वर्किंग कैपिटल काफी अच्छा बना हुआ है सेल्स देखे तो 17 करोड़ के आसपास की जिसमें कंपनी का नेट प्रॉफिट करीब 26 लख रुपए के आसपास बना हुआ है हाल ही में आए मार्च 2024 के दाता के अनुसार प्रमोटर होल्डिंग करीब 7% है और DII की होल्डिंग यहां पर 0.13 परसेंट की है बाकी बची हुई होल्डिंग पब्लिक में बैठी हुई है ऐसी कंपनियों को ऑपरेटर आसानी से अप डाउन करके पैसा फस सकते हैं सोच समझकर इस कंपनी के बारे में अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सही रणनीति के साथ आगे बढ़ सकते हैं।
2. Abhinav Leasing And Finance Ltd
बिल्कुल इस कंपनी का मार्केट केपीटलाइजेशन 9 करोड रुपए के आसपास का ही है शेयर प्राइस भी ₹1 के आसपास बनी हुई है कंपनी साल 1984 से लगातार फाइनेंस सेक्टर में लीज और फाइनेंस का काम कर रही है इसके अलावा कंपनी ट्रेडिंग भी करती है स्टॉक में कंपनी लगभग कर्ज मुक्ति है क्वार्टर रिजल्ट्स में इंप्रूवमेंट दिखा रहे हैं मार्केट कैप इस बार मार्च 2024 के अनुसार 33 करोड रुपए का है जिसमें कंपनी का नेट प्रॉफिट करीब 17 लख रुपए रहा है प्रमोटर होल्डिंग इस कंपनी में केवल 3% के आसपास की है बाकी होल्डिंग पब्लिक में ऐसी कंपनियों से बचने की अच्छा रहता है नहीं तो इस कंपनियों को ऑपरेटर काफी ज्यादा पंप और डंप करते हैं।
3. Taparia Tools Ltd
साल 1969 से कम कर रही है कंपनी हैंड टूल्स बनने का कार्य करती है मार्केट के 12 करोड रुपए का शेयर प्राइस करीब 8 रुपए के आसपास है फेस वैल्यू ₹10 की बनी हुई है कंपनी कर्ज मुक्ति का पिक्चर डिविडेंड देती है प्रॉफिट को अच्छी दिख रही है और सेल्स कंपनी की इस साल 2024 मार्च के अनुसार 829 करोड रुपए की रही है इसमें कंपनी का नेट प्रॉफिट करीब 29 करोड रुपए के आसपास का है पिछले 10 साल की कंपाउंडिंग सेल्स ग्रोथ 12% है और यही प्रॉफिट ग्रोथ 23 परसेंट के आसपास नजर आ रही है प्रमोटर होल्डिंग करें 69% के आसपास है बाकी बची होल्डिंग पब्लिक में है या कोई भी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल नहीं है।
यह भी पढ़ें : Hyundai Moter के स्टॉक को छोड़ों इस 102₹ वाले Penny Stock को देखो कर रहा हैं कमाल ?
मेरा नाम Nitish Kumar Sharma मैं पिछले 5 साल से भारतीय शेयर बाजार में समझ के साथ अच्छी क्वालिटी की फाइनेंसियल नॉलेज प्रदान कर रहा हूं और अपने नॉलेज के माध्यम से अच्छी जानकारी प्रतिदिन निवेशकों के बीच पहुंचने का प्रयास करता रहता हूं बाजार की सही समझा और सूझबूझ को परखते हुए एक क्वालिटी कंटेंट निवेशकों को देता हूं जिससे उनकी फाइनेंशियल अवेयरनेस और नॉलेज दोनों में ही इजाफा हो यदि आपको मेरे द्वारा लिखे गए किसी भी कंटेंट में समस्या होती है तो आप मुझे मेल कर सकते हैं हम जल्द से जल्द आपका रिप्लाई करने का प्रयास करेंगे।