दिवाली पर इस स्टॉक का रखें ध्यान ब्रोकरेज ने दी Buy रेटिंग 35% मुनाफा

Diwali Stock Update : दिवाली का समय चालू हो चुका है कंपनी ओके तिमाही नतीजे भी शुरू हो चुके हैं इस वित्तीय वर्ष आज हम चर्चा करेंगे एक ऐसे स्टॉक के बारे में जो सरकारी है और इसका नेट प्रॉफिट 35% के आसपास बढ़ चुका है जो करीब पिछले वर्ष के मुकाबले काफी बेहतरीन है इस साल कंपनी ने 2327 करोड रुपए का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है जो जुलाई सितंबर के बीच पिछले वर्ष 1729 करोड रुपए ही था हम बात कर रहे हैं Hindustan Zinc Ltd के बारे में

WhatsApp Group Join Now

जानें Fundamental

आपको बता दे इस कंपनी की शुरुआत साल 1966 में हुई थी और वर्ल्ड की सेकंड लार्जेस्ट जिंक प्रोड्यूसर है यह कंपनी हेल की कंपनी इंटीग्रेटेड जिंक प्रोड्यूसर है मार्केट कैप 214012 करोड रुपए का है शेयर प्राइस अभी समय ₹500 के आसपास से कंपनी बहुत अच्छा डिविडेंड अमाउंट देती है जो 5% से ज्यादा का Yaid है फेस वैल्यू ₹2 की बनी हुई है इस साल की सेल्स देखे तो मार्च 2024 के अनुसार 28932 करोड रुपए रहेगी जिसमें कंपनी का नेट प्रॉफिट 7759 करोड रुपए रहा है यहां पर प्रमोटर होल्डिंग 63% के आसपास है और 4% के आसपास क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल सोल्डिंग है हालांकि 29 परसेंट से ज्यादा की होल्डिंग सरकार यहां पर हॉल करती है और पब्लिक होल्डिंग केवल 3% से भी कम की है।

जानें ब्रोकरेज की राय

ब्रोकरेज फर्म द्वारा इस स्टॉक पर काफी प्रतिक्रिया दी गई जिसमें आनंद राठी जी ब्रोकरेज फ्रॉम ने यहां पर निवेश की सलाह दिए और इस दिवाली के अवसर पर एक अच्छा मौका बताया है एक साल के लिए यह स्टॉक काफी अच्छा परफॉर्मेंस दिखा सकता है आने वाले समय में 680 रुपए से 750 रुपए के टारगेट प्राइस को टच करता हुआ दिखाई दे सकता है हालांकि उन्होंने यहां पर एक स्टॉप लॉस भी दिया है क्योंकि स्टॉपलॉस अति आवश्यक है जहां 380 रुपए के स्टॉप लॉस को रखने की सलाह दिए इसके साथ-साथ ब्रोकरेज ने इस पर तर्क करते हुए बताया है कि कंपनी की काफी बड़ी डील हुई है।

इन दोनों को नजर अंदाज रखते हुए फाइनेंशियल को समझते हुए भविष्य की मैं कंपनी के पास अच्छी ऑर्डर लिस्ट होने के कारण और ग्रीन एनर्जी सेगमेंट में यह कंपनी भी अपने पावर प्रोजेक्ट का कायाकल्प कर रही है जो आने वाले भविष्य में इस कंपनी में एक पॉजिटिव संकट के साथ भविष्य की ग्रोथ में काम करने वाली है कंपनी भारत में अपनी जिंक मार्केट में 75% की मोनोपोली के साथ आगे बढ़ रही है।

READ ALSO : IREDA Stock Target Price | शेयर पर एक्सपर्ट ने कहा, जानें BUY, Sell या Hold करें या नहीं ?

Leave a Comment

close