5₹ Penny Stock : पिछले दो-तीन दिनों में भारतीय शेयर बाजार में कुछ रिकवरी का माहौल बनता नजर आया है इस रिकवरी के माहौल में कुछ स्टॉक तो काफी तेजी दिख रहे हैं लेकिन ओवरऑल मार्केट अभी भी गिर रहा है आज जानते हैं एक ऐसे स्टॉक के बारे में जिसने एक दिन में 19 परसेंट से ज्यादा की तेजी अपने निवेशकों के बीच दिखाई है इसका शेयर प्राइस भी काफी कम है जो करीब ₹5 के आसपास है।
Gravity India Ord Shs
इस कंपनी की शुरुआत साल 1987 में हुई थी हम इसे Gravity (India) Ltd है यह कंपनी मैन्युफैक्चरिंग और ट्रेडिंग करती है फैब्रिक की हाल ही में आए कंपनी के सितंबर तिमाही के नतीजे में इस कंपनी का घाट बढ़ा है पिछले 1 वर्ष में यह स्टॉक कारी 25 परसेंट भाग है।
- 3-Year Return: 6.75%
- 3-Year Sales Growth: -2.02%
- 3-Month Return: 15.3%
- 6-Month Return: 18.8%
जानते हैं इस कंपनी के फंडामेंटल
इस कंपनी का मार्केट केपीटलाइजेशन 4 करोड़ 55 लाख रुपए है शेयर प्राइस करीब ₹5 के आसपास है इस कंपनी की सेल्स देख तो लगातार कितना हुआ नजर आ रहा है पोटेंशियल का फंडामेंटल दोनों ही बेकार दिखाई दे रहे हैं।
- Market Capitalization: ₹ 4.55 Cr.
- Current Price: ₹ 5.06
- 52-Week High / Low: ₹ 6.00 / ₹ 3.73
- Book Value per Share: ₹ 2.24
- Dividend Yield: 0.00%
- Return on Capital Employed (ROCE): -81.2%
- Return on Equity (ROE): -86.2%
- Face Value: ₹ 10.0
- Total Sales: ₹ 1.85 Cr.
- Total Debt: ₹ 2.73 Cr.
- Sales Growth: -74.2%
- Profit After Tax (PAT): ₹ -7.72 Cr.
- Debt-to-Equity Ratio: 1.34
- Promoter Holding: 24.2%
- Enterprise Value to EBITDA (EV/EBITDA): -0.78
समझें शेयर होल्डिंग पेटर्न को
शेयर होल्डिंग पेटर्न देखें इस कंपनी का तो अभी के समय प्रमोटर होल्डिंग बहुत कम है जो करीब 24 परसेंट के आसपास है और पब्लिक होल्डिंग 75% के आसपास है यहां कोई क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल नहीं है जिस वजह से ऐसी कंपनी में बड़ा निवेश करने से बचना चाहिए और ऐसी कंपनी को आसानी से ऑपरेटर द्वारा ऑपरेट भी किया जा सकता है।
अंत मैं आपसे विनती रहेगी हमने कंपनी के बारे में विस्तार से जानकारी बता दिए कुछ फाइनेंशियल फंडामेंटल को भी आप तक पहुंचा दिया गया है कोई भी निवेश की रणनीति बनाएं उससे पहले कंपनी के शेयर होल्डिंग पेटर्न बिजनेस ग्रोथ फ्यूचर ग्रोथ PE रेशों क्वार्टरली रिजल्ट प्रॉफिट लॉस सभी चीजों को समझना अति आवश्यक है अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह के साथ सही निवेश की रंडी की बनाएं उसके बाद आगे बढ़े।
READ ALSO :
- 38₹ के Penny Stock में आई 7% की तेजी क्या भागने वाला है ?
- Suzlon Energy में हो सकता है बड़ा नुक्सान हो सकता हैं 40₹ का ?
मेरा नाम Nitish Kumar Sharma मैं पिछले 5 साल से भारतीय शेयर बाजार में समझ के साथ अच्छी क्वालिटी की फाइनेंसियल नॉलेज प्रदान कर रहा हूं और अपने नॉलेज के माध्यम से अच्छी जानकारी प्रतिदिन निवेशकों के बीच पहुंचने का प्रयास करता रहता हूं बाजार की सही समझा और सूझबूझ को परखते हुए एक क्वालिटी कंटेंट निवेशकों को देता हूं जिससे उनकी फाइनेंशियल अवेयरनेस और नॉलेज दोनों में ही इजाफा हो यदि आपको मेरे द्वारा लिखे गए किसी भी कंटेंट में समस्या होती है तो आप मुझे मेल कर सकते हैं हम जल्द से जल्द आपका रिप्लाई करने का प्रयास करेंगे।