14₹ Power Sector Penny Stock : इस समय पावर सेक्टर के इस स्टॉक में तेजी का माहौल बना हुआ है और लगातार यह इसको आज के दिन भी 4% की तेजी दिखाई है बिल्कुल पावर सेक्टर में काम कर रही है कंपनी जो इंडिया की लार्जेस्ट प्राइवेट पावर जेनरेशन कंपनियों में से एक है जिसकी कैपेसिटी 2700 मेगावाट की कंपनी के भारत के महाराष्ट्र में नासिक और अमरावती में 1350 मेगावाट के पावर प्लांट्स भी लगे हुए हैं मार्केट कैप करंट प्राइस फेस वैल्यू सभी चीजों को जानते हैं और क्या है टारगेट प्राइस के पीछे का कारण कैसे हैं फाइनेंशियल या खबरें ही चल रही है हालात अच्छे भी हैं देखते हैं।
14₹ Penny Stock नाम और Target
बिल्कुल हम जिस पेनी स्टॉक के बारे में चर्चा कर रहे हैं इसका नाम है रतन इंडिया पावर लिमिटेड यह स्टॉक अभी के समय चर्चाओं में आया है अपने प्राइस को लेकर कंपनी ने अपने कर्ज को तो काम किया है लेकिन प्रमोटर होल्डिंग है जो अभी भी गिरवी रखी हुई है 86% से ज्यादा की वर्किंग कैपिटल अच्छी नहीं है कंपनी की सेल्स देखे तो सेल्स में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है परंतु नेट प्रॉफिट इस बार पॉजिटिव दिखाएं जो काफी ज्यादा अचंभित करने वाला है हालांकि यह पॉजिटिव आने वाले क्वार्टर्स में ही स्टेबल रह पाता है तो अच्छा दिखेगा नहीं तो कंपनी और कोई बड़ा फायदा नहीं दिखता हुआ नजर आ रहा है मोटर होल्डिंग 44% के आसपास है और करीब 11 परसेंट के आसपास क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस भी यहां नज़र आ रहे हैं वैसे तो यह स्टॉक पर टारगेट प्राइस किसी भी बड़े ब्रोकरेज फॉर्म के द्वारा नहीं दिए गए हैं हालांकि कंपनी के हालात अभी भी अच्छे नहीं है परंतु आप टेक्निकल्स पर नजर बनाकर रख सकते हैं।
जानें ज़रूरी फाइनेंशियल
मार्केट केपीटलाइजेशन 7588 करोड रुपए का है शेयर प्राइस करीब 14 रुपए के आसपास है फेस वैल्यू ₹10 की है कंपनी के ऊपर कर्ज बहुत ज्यादा बना हुआ है पिछले 3 महीने में 19 परसेंट का नेगेटिव रिटर्न दिया है लेकिन 6 महीने में करीब 42% भाग चुका है। यह दिन की कंपीटीटर्स की बात की जाए तो एनटीपीसी पावर ग्रिड कॉरपोरेशन अदानी ग्रीन अदानी पावर टाटा पावर कॉरपोरेशन जेएसडब्ल्यू एनर्जी अदानी एनर्जी सॉल्यूशन जैसे बड़े नाम निकलकर आ रहे हैं हालांकि वह कंपनी मार्केट केपीटलाइजेशन में काफी बड़ी है इसके मुकाबले लेकिन थर्मल पावर की ट्रेडिशनल वर्किंग में काम कर रही इस कंपनी का माहौल धीरे-धीरे कम होता नजर आने वाला है क्योंकि सरकार भी ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए इस सेक्टर पर काफी ज्यादा फोकस करती दिख रही है।
Read Also : Yes Bank Stock पर आया बड़ा Target Price और एक्सपर्ट एडवाइस जाने पूरी डिटेल्स
मेरा नाम Nitish Kumar Sharma मैं पिछले 5 साल से भारतीय शेयर बाजार में समझ के साथ अच्छी क्वालिटी की फाइनेंसियल नॉलेज प्रदान कर रहा हूं और अपने नॉलेज के माध्यम से अच्छी जानकारी प्रतिदिन निवेशकों के बीच पहुंचने का प्रयास करता रहता हूं बाजार की सही समझा और सूझबूझ को परखते हुए एक क्वालिटी कंटेंट निवेशकों को देता हूं जिससे उनकी फाइनेंशियल अवेयरनेस और नॉलेज दोनों में ही इजाफा हो यदि आपको मेरे द्वारा लिखे गए किसी भी कंटेंट में समस्या होती है तो आप मुझे मेल कर सकते हैं हम जल्द से जल्द आपका रिप्लाई करने का प्रयास करेंगे।